टिहरी, नवम्बर 8 -- पीजी कालेज के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में निःशुल्क पुस्तक वितरण एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव पंजीकृत छात्रों को उचित शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना और उच्च शिक्षा की ओर उनके प्रथम कदम को संस्कारित एवं मार्गदर्शित करना रहा। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी, अध्ययन केंद्र की समन्वयक डा तनु मित्तल तथा सह-समन्वयक डा हर्ष नेगी ने दीप प्रज्वलन के साथ की। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन को प्रकाश की ओर ले जाने वाला सर्वोत्तम मार्ग है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी सत्र में निरंतर अध्ययन, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। अध्ययन केंद्र की समन्वयक डा तनु ...