शामली, अप्रैल 21 -- भारत विकास परिषद अमृत के तत्वावधान में रविवार को शहर के मिल रोड स्थित जैन स्थानक मंदिर में निशुल्क न्यूरोथेरपी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में करीब 500 मरीजों की जांच कर उनको निशुल्क न्यूरोथेरपी का लाभ प्रदान कराया गया। रविवार को शहर के मिल रोड स्थित जैन स्थानक मंदिर में भारत विकास परिषद अमृत के तत्वाधान में विशाल निशुल्क न्यूरोथेरपी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी अंकित गोयल, संस्थापक श्रीपाल गोयल ने संयुक्त रूप से किया। कैंप आयोतक सचिव पुनीत जैन ने बताया कि कैंप में दीपक वोहरा यमुनानगर, सुनील कुमार चंडीगढ़, बलराम साहा ऋषिकेश, कन्हैया सैनी मोहाली, आशीष मोहाली, त्रिलोक करनाल, दातार सिंह शामली, सेम सिंह कुरुक्षेत्र, रजनी बाला पटियाला, आकांशा जैन गाज़ियाबाद आदि चिकित्सक...