हरदोई, दिसम्बर 17 -- संडीला। लाला गंगा प्रसाद मानव कल्याण समिति व सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की ओर से नगर कल्याण समिति में 102वां निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार डॉ.केजी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ.गुप्ता ने कहा कि संस्था की ओर से समाज के हित में बहुत सुंदर पुण्य कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संस्था के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों की सराहना की। संस्था के अध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि शिविर में 115 रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें 68 रोगियों को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी शिविर 21 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। शिविर में पांच क्षय रोगियों को पोषण किट भी प्रदान की गई। संस्था की ओर से समाज में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डॉ.केजी गुप...