नैनीताल, अक्टूबर 7 -- भवाली। नव ज्योति सेवा समिति को पिथौरागढ़ जिले में निशुल्क नेत्र शिविर में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। समिति के अध्यक्ष गणेश पंत ने बताया कि समिति 26 सालों से निशुल्क नेत्र शिविर लगाकर बच्चों, बुजुर्गों को परामर्श देने का कार्य कर रही है। अब 13 हजार से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा चुके हैं। आठ हजार से अधिक बच्चों की आखों की जांच की गई है। समाज सेवा के लिए उन्हें कलकत्ता, दिल्ली एम्स, रामपुर डालमिया नेत्र चिकित्सालय के सेमिनारों में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...