मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा। अंधता निवारण के क्षेत्र में समर्पित संस्था कल्याणं करोति द्वारा धौलीप्याऊ स्थित अंजलि महल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 141 लोगों की नेत्र जांच की गई। 25 मोतियाबिंद रोगी मिले, जिनमें से 20 ऑपरेशन के लिए तैयार हुए। 119 रोगियों को निःशुल्क दवा दी गई। शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने किया। गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर उन्होंने कहा कि कल्याणं करोति का जचौंदा स्थित नेत्र संस्थान अत्याधुनिक सुविधाओं व योग्य चिकित्सकों के चलते सेवा के क्षेत्र में बहुत आगे जाएगा। यह मथुरा वासियों के लिए गौरव की बात है। नेत्र विकार निदान का कार्य कर सच्ची सेवा कर रही है। शिविर में धौलीप्याऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महामंत्री नवीन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,...