विकासनगर, नवम्बर 12 -- जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता में छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में डॉक्टर ने बच्चों को दांतों की साफ सफाई व देखरेख की जानकारी दी। इस दौरान करीब 250 विद्यार्थियों के दांतों का परीक्षण किया। जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में चिकित्सक डॉ ज्योति कालाकोटी ने बच्चों को मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ कालाकोटी ने बच्चों को दांतों की सही सफाई, ब्रश करने की तकनीक और खान पान से जुड़ी सावधानियों के बारे में उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि नियमित ब्रश करना और मीठी चीजों का सीमित सेवन करना दांतों को स्वस्थ रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। बच्चों के उपचार के बाद उनके मेडिकल रिकार्ड में जरूरी जानकारी दर्ज की। विद्यालय की प्रधानाचार्या मृद...