रुडकी, सितम्बर 12 -- इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल झबरेड़ा में शुक्रवार को निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ. प्रेरणा चौहान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर डॉ. चौहान ने बच्चों को सही तरीके से ब्रश करने के उपाय, सुबह-शाम ब्रशिंग की आदत और संतुलित आहार के महत्व के बारे में बताया। साथ ही मीठे व जंक फूड से होने वाले नुकसान और दांतों को स्वस्थ रखने के घरेलू उपाय भी समझाए। शिविर में सभी विद्यार्थियों का दंत परीक्षण किया गया और उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...