रांची, मई 31 -- रांची। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रांची स्थित ऋषि डेंटल क्लिनिक के सौजन्य से नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर जरूरतमंद लोग सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक इसका लाभ ले सकते हैं। शिविर में दांतों का निःशुल्क एक्स-रे किया जाएगा। साथ ही टेढ़े-मेढ़े दांतों को सही करने के लिए नि:शुल्क स्कैनिंग भी की जाएगी। संचालक डॉक्टर ऋषिराज ने मौखिक कैंसर की और बायोप्सी की नि:शुल्क जांच की जाएगी। समुचित इलाज करवाने पर 15 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...