हल्द्वानी, दिसम्बर 30 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में मंगलवार को सेना पूर्व प्रशिक्षण एवं एकाउंट टैली कार्यकम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह निशुल्क तकनीकी और सेना का प्रशिक्षण युवाओं का हुनर निखारेगा और उनका भविष्य बेहतर दिशा में ले जाएगा। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, विशिष्ट अतिथि राज भट्ट, विधायक सुमित हृदयेश, एमबी एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष बिन्देश कुमार गुप्त, प्रबन्धक हेमन्त सिंह बगड़वाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके पन्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया। एलारा कैपिटल के सीईओ राज भट्ट के आर्थिक सहयोग से पिछले कई वर्षों से विद्यालय में सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को और एकाउंट टैली का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा...