पीलीभीत, अक्टूबर 25 -- शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने वाले एचके एजुकेशनल ट्रस्ट ने युवाओं के लिए एक नई पहल शुरू की है। ट्रस्ट की ओर से तीन माह का निःशुल्क डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है, जो एक नवम्बर से जनवरी तक चलेगा। संस्थान के चेयरमैन मोहम्मद उबैद खान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 200 युवाओं को तीन महीने के कंप्यूटर कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कोर्स बहुआयामी है, जिसमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी से लेकर आधुनिक डिजिटल कार्यों में दक्ष बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्रतिदिन दो सत्रों में दिया जाएगा। पहला सत्र दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक और दूसरा सत्र शाम 4 बजे से 5 बजे तक रहेगा। यह कार्यक्रम 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए है, जिन्होंने कम से कम 12वीं कक्षा ...