मेरठ, दिसम्बर 18 -- हस्तिनापुर। कस्बे के जैन स्थानक में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 1330 नेत्र रोगियों की ओपीडी हुई और 160 रोगियों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जैन स्थानक के प्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि माला देवी जैन की ओर से एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1330 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। शिविर में मौजूद नेत्र विशेषज्ञ टीम द्वारा करीब 160 मरीज को आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिन्हें एडीके आई हॉस्पिटल खेकड़ा, बागपत के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कैंप में डा. भूपेश राघव, डा. संजय, डा. आशीष, डा. अशोक, डा. रविंद्र, सोमपाल आदि का सहयोग रहा। कैंप में दवाई एवं चश्मो का नि:शुल्क वितरण अनिल कुमार जैन एवं सुधीर कुमा...