हरिद्वार, मार्च 11 -- हरिद्वार। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को पंचायत भवन अजीतपुर में श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के सौजन्य में आयोजित कैंसर जागरूकता तथा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल ने कैंप आयोजित कर क्षेत्रवासियों को कैंसर के प्रति जागरूक कर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। कहा कि कैंसर से बचने के लिए तंबाकू, मदिरा का सेवन नहीं करना है। खान पान के बदलाव, योगा और कसरत से कैंसर की हराया जा सकता है। इस मौके पर प्रखर कश्यप, डॉ. विशाल गर्ग, सोहन वीर पाल, धर्मेंद्र चौहान, यादराम वालिया, आदर्श वालिया, डॉ. विनीत, डॉ. तनवी, डॉ. पूजा कौर, डॉ. फातमा अंजुम, डॉ. जय कृत, डॉ. सचिन, डॉ. अनामिका आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...