बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- यमुनापुरम स्थित ऑर्थोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर और अंजुमन मुस्लिमीन की प्रबंध समिति के सहयोग से रविवार को नगर के ऊपरकोट क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जांच के लिए भीड़ उमड़ी रही। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल सिंघल ने फीता काटकर किया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं छाती-फेफड़े रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवांजलि मित्तल ने करीब 250 मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार व परामर्श दिया। शिविर में हड्डी रोग तथा छाती-फेफड़े से संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। ऑर्थोकेयर हॉस्पिटल की ओर से मरीजों की शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। खास तौर पर दमा व सांस संबंधी रोगियों की संख्या अधिक देखने को मिली। डॉ. अ...