आगरा, नवम्बर 8 -- आगरा विकास मंच द्वारा आयोजित निशुल्क हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण शिविर में 10 मरीजों का परीक्षण किया गया। दुर्लभ बीमारी एंकोलाइजिंग, स्पाइन और अर्थराइटिस के मरीज पाए गए। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.विभांशु जैन ने बताया कि एंकोलाइजिंग स्पॉन्डिलाइटिस दीर्घकालिक ऑटोइम्यून और सूजन संबंधी बीमारी है, जो मुख्य रूप से रीढ़ की हड्डी (spine) और सैक्रोइलियक ज्वाइंट्स (कमर के नीचे की हड्डियों के जोड़) को प्रभावित करती है। इसमें सोरायसिस, कोलाइटिस और अल्सर भी हो जाता है। आंख की रोशनी भी प्रभावित होती है। जरूरत है नियमित व्यायाम, अच्छे खानपान व चिकित्सक की निगरानी में रहने की। मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.अनिल कुशवाह ने मरीजों को फिजियोथेरेपी से हड्डी रोग ठीक करने के बारे में जानका...