चम्पावत, सितम्बर 24 -- लोहाघाट। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत ईड़ाकोट में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब कई रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर इड़कोट में चिकित्सक डॉ. सुमित जोशी के नेतृत्व में फार्मेसी अधिकारी सुरेश जोशी, सीएचओ बीनू गहतोड़ी, बीपीएम रमेश पंत, आशा फैसिलिटेटर शीला देवी, एएनएम संगीता कोहली, आशा कुसुमा बोहरा, पुष्पा देवी, रेखा देवी, उपमा राय आदि ने ग्रामीणों की गैर संक्रामक रोग स्क्रीनिंग व काउंसलिंग की। शिविर में 40 लोगों की बीपी व शुगर की जांच, 18 व्यक्तियों की हीमोग्लोबिन जांच, 35 लोगों की ओरल हेल्थ जांच तथा 10 लोगों की टीबी (टीवी) जांच की गई। इस मौके पर भूमलाई के ग्राम प्रधान दीप पुनेठा, रायनगर चौड़ी के क...