हरिद्वार, मई 18 -- जगजीतपुर स्थित शांति हॉस्पिटल में रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने रिबन काटकर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। डा.कुमुद माथुर एवं डा.वैभव कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन सराहनीय कदम है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि ऐसे अधिक से अधिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक चिकित्सा कैंप लगाए जाने चाहिए। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों भी चिकित्सा शिविर का लाभ मिलता है। अस्पताल संचालक डा.कुमुद माथुर एवं ड...