बिजनौर, नवम्बर 17 -- ग्राम अलादीनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से विशाल चिकित्सा स्वास्थ्य जांच और उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 58 रोगियों की जांच की गई। रोगियों में अधिकांश सर्दी, खांसी ,जुकाम ,बुखार और त्वचा रोग से पीड़ित थे। सीएचसी स्योहारा अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही के नेतृत्व में एक दर्जन सदस्यीय टीम ने रोगियों की जांच की और उचित परामर्श दिया। जांच में सभी रोगियों का खून भी जांच की गयी। टीम में डॉ. राकेश कुमार, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. तृप्ति पांडे, नेत्र परीक्षण अधिकारी सुमित कुमार, उमेश कुमार, स्टाफ नर्स चित्रा चौहान, हैल्थ सुपरवाइजर वीर सिंह राजेश कुमार फार्मासिस्ट हरीश कुमार, दीपक एलटी राहुल कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...