पीलीभीत, जुलाई 5 -- स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का निशुल्क चेकअप कैंप लगाया गया। संबंधित रोग की दवा का भी वितरण किया गया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने यहां परिवारों को गोद लेने के कार्यक्रम के अंर्तगत मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ग्राम पंचायत गजरौला कला सहराई में ग्राम प्रधान पिचहत्तर सिंह के सहयोग से कस्बा के एक प्राइवेट विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की गई। साथ ही बेहतर उपचार के लिए सलाह दी गई। एलर्जी, खांसी, जुखाम, बुखार सहित अन्य बीमारियों की दवा भी मरीजों को दी गई। इसमें मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डा.अरुन कुमार अपनी डॉक्टर की टीम के साथ मौजूद रहे। और सुबह नौ बजे से अपराहन12 तक मरीजों को देखा गया। मरीजों की जांच करने के बाद संबंधित रोगों की दवाइयां वितरण की गई। गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉ...