टिहरी, मई 2 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग व करियर काउंसलिंग कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। जिससे छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पढ़ाई के साथ-साथ अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। गुरुवार को टिहरी जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक राहुल गैरोला मुख्य अतिथि रहे। राहुल गैरोला ने कोचिंग व करियर काउंसलिंग कक्षा का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने उनका स्वागत किया। गैरोला ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी दी। बताया कि कैसे छात्र जिला सहकारी सहित अन्य बैंकों में करियर बना सकते हैं। बैंक पीओ, मैनेजर, कैशियर और कार्यालय सहायक के लिए बैंकिंग की तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने इस दौरान डीबीसी की विभिन्न योजनाओं से भी रूबरू कराया। प्राचार्य प्रो. नेगी ने छात्र-छ...