गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में रविवार को निशुल्क डेंटल कैंप लगाया गया। कैंप का आयोजन स्माइल मल्टी स्पेश्यलिटी डेंटल क्लीनिक ने किया। सोसाइटी के सैकड़ों लोगों ने जांच का लाभ उठाया। डॉ. आयुषी गुप्ता ने दांतों की जांच के साथ लोगों को दांतों की सुरक्षा से जुड़ी कुछ आवश्यक बातें भी बताई और टूथपेस्ट भी निशुल्क वितरित किए। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सुबह कुछ भी खाने से पहले और रात को सोने से पहले जरूर ब्रश करना चाहिए। सोसाइटी निवासी रश्मि चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में समय-समय पर ऐसे कैंप लगते रहते हैं, जिससे लोगों को घर बैठे ही सहूलियत मिल जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...