हापुड़, मई 30 -- हापुड़ संवाददाता। मोदीनगर रोड स्थित खंड विकास कार्यालय में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण व परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर और समाजसेवी संजय कृपाल ने संयुक्त रूप से किया। यह परीक्षण शिविर भाजपा के अंत्योदय लक्ष्य को साकार करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से लगाया गया। शिविर का शुभारंभ संयुक्त रूप से विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, समाजसेवी संजय कृपाल द्वारा किया गया। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल के प्रयास से इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में उनकी लोकसभा में ...