गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क कुकरी (पाक कला) एवं बेकरी का एक माह का प्रशिक्षण ले सकते हैं। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र, व्ही पार्क मोहद्दीपुर में युवाओं के लिए स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण की सुविधा शुरू की गई है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क होगा और उत्तर प्रदेश सरकार की आरक्षण नीति के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों को एक महीने का कुकरी (पाककला) और बेकरी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यदिवसों में प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य कार्यालय, व्ही पार्क मोहद्दीपुर में संपर्क कर सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 9792957...