रुडकी, नवम्बर 5 -- नगर निगम सभागार में बुधवार को भारत तिब्बत सहयोग मंच और महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर की ओर से निशुल्क औषधि खीर वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारतीय परंपरा की अनमोल धरोहर है और वैद्य टेक वल्लभ द्वारा वर्षों से तैयार की जा रही यह औषधि खीर आयुर्वेदिक ज्ञान का प्रतीक है। शिविर के आयोजक एवं आयुर्वेद चिकित्सक टेक वल्लभ ने बताया कि औषधि खीर पारंपरिक जड़ी-बूटियों से तैयार की जाती है। कार्यक्रम में डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा, एडवोकेट अंकुश राज, नरेश कुमार, कृष्ण गोपाल, संजय चटवाल, विवेक आर्य, डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. शशि मोहन गुप्ता और डॉ. विजय कौशिक आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...