छपरा, मई 25 -- लायंस क्लब महराजगंज रघुशान्ति के तत्वावधान में कैम्प आयोजित मरीजों ने कहा अब दुनिया देखने में होगी आसानी छपरा। अन्तरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति के तत्वावधान में रविवार को एक विशेष शिविर का आयोजन कर 10 जरूरतमंद नेत्र रोगियों का मुफ्त मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन आई केयर सेंटर में बिहार के मशहूर नेत्र चिकित्सक एवं जिला 322 ई ( पूरा बिहार एवं झारखंड का कुछ हिस्सा) के पूर्व जिलापाल लायन डॉक्टर एस. के. पाण्डेय के द्वारा अत्याधुनिक फेको विधि से किया गया। इस शिविर का उद्धाटन सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा , लायन डॉक्टर संतोष कुमार पांडेय एवं लायन सीमा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉक्टर एस. के. पाण्डेय ने बताया कि आने वाले दिनों में 100 असहाय ...