काशीपुर, नवम्बर 25 -- काशीपुर। नवचेतना भवन में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में चल रहे निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को एक्यूप्रेशर चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. एपी चंद्रवंशी ने बताया कि शिविर में जहां एक ओर विभिन्न प्रकार के रोगी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं उन्होंने रोगियों और लाभार्थियों से प्रशिक्षण लेने को भी कहा। उन्होंने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा एक ऐसी पद्धति है, जिसको सीखा हुआ व्यक्ति कभी भी बिना दवा के अपना और अपने परिवार व आसपास के लोगों का उपचार कर सकता है। उधर, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल, उपाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता लोहिया, जिला महामंत्री डॉ. संजीव गुप्ता समेत पदाधिकारियों ने शिविर में पहुंचकर लाभार्थियों का हाल-चाल जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...