एटा, नवम्बर 13 -- निशुल्क आवासीय परीक्षा के लिए छठवीं स्तर के छात्र-छात्राओं का चयन विद्या ज्ञान परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। जिसके लिए जनपद में 30 नवंबर को विद्या ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को किया जाना है। दो पालियों में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की प्रथम पाली प्रात: 10.30 से 12.30 बजे तक बालकों के लिए आयोजित होगी। द्वितीय पाली 2.30 से 4.30 बजे तक बालिकाओं के लिए आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद में 656 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं। इसमें 656 परीक्षार्थियों में 278 बालक और 376 बालिकाएं शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...