मैनपुरी, अक्टूबर 31 -- मैनपुरी। एकरसानंद आश्रम में ब्रह्मनिर्वाण महोत्सव चल रहा है। इसी के तहत शुक्रवार स्वामी भजनानंद नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क आयुर्वेद शिविर डॉ आराध्य देव मिश्रा के संयोजकत्व में लगाया गया। शिविर में उपचार कराने को लगभग 150 मरीज पहुंचे। आयुर्वेद शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में यूनानी अधिकारी ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति प्राचीन पद्धति है, आज आयुर्वेद चिकित्सा का प्रभाव लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आयुर्वेद चिकित्सकों की जिम्मेदारी बढ़ी है। शिविर में डॉ ईशान जैन बीएएमएस एमडी बाल रोग रामपुर ने बच्चों में बुखार, खांसी-ठंड, निमोनिया, दस्त, उल्टी, पेट संबंधी समस्याएं, डॉ सुनील कुम...