गया, जुलाई 10 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के मनोविज्ञान विज्ञान विभाग की शोधार्थी निशी श्रीवास्तव ने क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर में हाल ही में संपन्न अंतर्राष्ट्रीय सकारात्मक मनोविज्ञान संघ (आईपीपीए) विश्व कांग्रेस 2025 में वैश्विक शैक्षणिक मंच पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। सीयूएसबी के मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. चेतना जायसवाल के मार्गदर्शन में शोधार्थी निशी श्रीवास्तव ने इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। इस सम्मलेन में दुनिया भर के प्रख्यात मनोवैज्ञानिक, शोधकर्ता और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर शामिल हुए। निशी श्रीवास्तव को आईपीपीए छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए दुनिया भर के शीर्ष 100 अभियर्थियों में चुना गया, जिसमें विश्व कांग्र...