धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मातांए अपनी संतान की दीर्घायु व उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए रविवार को निर्जला व्रत करेंगी। शनिवार को नहाय खाय के साथ तीन दिवसीय लोकपर्व जितिया की शुरुआत हो गई। यह व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। पंडित रामकिशोर शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष रविवार की सुबह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रवेश हो रहा है। मिथिला पंचांग के अनुसार भी 14 को जितिया पर्व मनाया जाएगा। पंडित जयशंकर ठाकुर बताते हैं कि रात्रि भोग करे, वहीं तिथि अष्टमी मान्य होगी। इस अनुसार रविवार को निशित व्यापनी अष्टमी तिथि है। इसलिए नि:संकोच 14 को ही जितिया का पर्व मनाया जाएगा। महिलाएं सामूहिक रूप से सुनेंगी जीमूतवाहन की कथा रविवार को जितिया पर व्रती सामूहिक रूप से जीमूतवाहन की कथा सुनेंगी। मोहल्लों में एक जगह जु...