मैनपुरी, जुलाई 20 -- मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा के अलावा चंबल नदी, राजस्थान की बनास नदी में प्रदूषण पर शोध करने वाली निशा मीणा को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भारत सरकार सम्मान करेगा। उनके शोध को मंजूरी दी गई है और नदियों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने पर प्लान बनाया जा रहा है। निशा मीणा को ये सम्मान मिलने पर परिजनों में खुशी है, उन्हें बधाईयां दी जा रही हैं। सम्मान के रूप में उन्हें नकद धनराशि मिलेगी और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय शाहजहांपुर में रसायन विज्ञान की प्रवक्ता निशा मीणा ने मैनपुरी की ईसन नदी सहित फिरोजाबाद, आगरा की नदियों सहित चंबल नदी, राजस्थान की बनास नदी के पानी में प्रदूषण को लेकर शोध किया था। जिसे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रकाशित करने की अनुमति प्रदान की गई थी। निशा मीणा के साइंटिफिक अध्ययन से पता चला था कि उसमें खत...