धनबाद, नवम्बर 18 -- धनबाद, प्रतिनिधि बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा स्थित टाटा म्यूचुअल फंड ऑफिस में निशा कुमारी की हत्या के मामले में सोमवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने मामले में दोषी करार दिए गए म्यूचुअल फंड के ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद को ताउम्र कैद के साथ 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। 13 नवंबर को अदालत ने उसे दोषी करार दिया था। अभियोजन के कुशल संचालन के कारण महज डेढ़ साल में पीड़ित पक्ष को न्याय मिल गया। मामले में 25 गवाहों की गवाही अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में करायी थी। 21 जनवरी 2024 को हुए इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित और सटीक अनुसंधान करते हुए अभियोजन को मजबूती दी। एक जून 2024 को आरोप गठन हुआ था। 18 महीनों की सुनवाई में अभियोजन ने कोर्ट में साबित कर दिया कि एकतरफा ...