बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो जिला सुवर्ण वणिक कल्याण समिति की ओर से शुक्रवार देर शाम कसमार प्रखंड स्थित चट्टी गांव में डॉक्टर की कथित लापरवाही से निशा दत्ता की मौत होने पर उन्हें न्याय दिलाने हेतु केंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने किया। कैंडल मार्च में सुवर्ण वणिक समाज के काफी लोगों ने शामिल होकर चट्टी से कसमार चौक तक केंडल मार्च निकाला। इस दौरान उपस्थित लोगों ने निशा दत्ता को न्याय दो। दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई हो जैसे नारे लगाए। इससे पूर्व गांव की महिलाओं व युवा सदस्यों ने मृतक निशा दत्ता की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान समिति के संरक्षक सह वरिष्ठ सदस्य डोमन चंद्र दे, सुबल दत्ता, सुरेश कुमार दे व अध्यक्ष कृष्णा दत्ता ने समिति की ओर पीड़ित परिवार...