जमशेदपुर, मई 27 -- जमशेदपुर संवाददाता साकची गुरुद्वारा साहिब के कार्यकारी प्रधान और प्रधान पद के दावेदार सरदार निशान सिंह ने मंगलवार को नामांकन प्रपत्र लेने के बाद औपचारिक रूप से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी। नामांकन पत्र लेने के बाद उन्होंने साकची गुरु नानक नगर के ए और सी जोन में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जहां संगत और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत कर सम्मानित भी किया। मंगलवार की सुबह निशान सिंह ने समर्थकों परमजीत सिंह काले, शमशेर सिंह सोनी, अजायब सिंह, इंदरजीत सिंह निक्कू, जसपाल सिंह जस्से और सुरजीत सिंह छीते संग साकची गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका। उपरांत गुरुद्वारा कार्यालय से सरदार निशान सिंह ने लिपिक बलबीर कौर से Rs.51,000 की रसीद कटवाकर नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया। शाम को निशान सिंह ने ए और सी जोन का तूफानी दौरा किया। ज...