जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर,संवाददाता साकची गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार निशान सिंह ने सीजीपीसी (सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) द्वारा कराए गए मतदान को असंवैधानिक और तानाशाहीपूर्ण करार देते हुए खुलेआम विरोध जताया। सरदार निशान सिंह ने जमशेदपुर की संगत के समक्ष एक सशक्त और भावनात्मक बयान जारी कर सीजीपीसी के अध्यक्ष भगवान सिंह को कटघरे में खड़ा किया। निशान सिंह ने कहा, 22 जून, 2025 यह तारीख न केवल जमशेदपुर, बल्कि पूरे सिख समाज के लिए शर्मनाक बन गई है। भगवान सिंह ने अपने व्यक्तिगत अहंकार की तुष्टि के लिए पूरी कौम की गरिमा को तार-तार कर दिया है। निशान सिंह ने आरोप लगाया कि भगवान सिंह और उनके समर्थकों ने साकची गुरुद्वारा के संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध और पक्षपातपूर्ण तरीके से मतदान कराया, जिसमें उनकी पसंद के प्रत्याशी को प्रधान ...