रामगढ़, मार्च 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। फागुन एकादशी के अवसर पर सोमवार को रामगढ़ सहित आसपास के श्याम प्रेमी हाथों में निशान श्याम लेकर अन्नपूर्णा मंदिर गोलपार से लेकर श्रीश्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली। इस श्याम यात्रा में 311 श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर चल रहे थे। प्रात: काल अन्नपूर्णा देवी मंदिर के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीश्याम निशान का पूजन किया गया। बतौर यजमान श्रीश्याम के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद हाथों में श्रीश्याम निशान गाजे-बाजे के साथ बाबा की भक्ति में नाचते-गाते चल पड़े। रास्ते में भक्तों ने अबीर-गुलाल उड़ाया। जबकि, श्रीश्याम मंदिर पहुंचकर फूलों की होली खेली। रास्ते में श्री श्याम दीवाने परिवार रामगढ़, श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़, श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट रामगढ़ एवं श्री म...