भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता महाशिवरात्रि से पूर्व बूढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से 23 फरवरी को निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी। गोशाला में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में संरक्षक डॉ. मृणाल शेखर ने कहा कि बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा 23 फरवरी को सुबह आठ बजे गोशाला से विशाल निशान शोभायात्रा निकलेगी। यात्रा गोशाला से कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, भामाशाह चौक, शंकर टॉकीज चौक होते हुए बाबा के दरबार में पहुंचेगी। महासचिव नितिन भुवानिका ने बताया कि हजारों की संख्या में महिलाएं, युवा और बच्चे निशान लेकर बूढ़ानाथ पहुंचेंगे और प्रयागराज के जल से जलाभिषेक करेंगे। मौके पर संस्था के अध्यक्ष संजय साह, प्रशांत टेकरीवाल, अमित होंडा, सुनील लाठ, मनीष दास, सन्नी शरीन, योगेश शर्मा, पवन जैन, अमित बाजोरिया, विशाल बाजोरिया, हर्षप्रीत सिंह...