घाटशिला, दिसम्बर 19 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। जादूगोड़ा के श्याम भक्त मंडल द्वारा माटी गोड़ा स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित किये जाने वाले श्याम मोहत्सव को लेकर गुरुवार सुबह जादूगोड़ा मोड़ चौक स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें श्याम भक्त मंडल के सदस्यों के अलावा अन्य कई लोग शामिल हुए और श्याम बाबा के सुंदर गानों पर नाचते गाते हुए पैदल यात्रा कर अग्रसेन भवन तक पहुंचे। वहीं, इस निशान यात्रा में बाबा का आकर्षिक दरबार सजाकर श्याम बाबा की मनमोहक गानों पर श्रद्धालु झूमते नज़र आए। इस निशान यात्रा में बाबा का निशान लेकर ज्योत महोत्सव के स्थान तक जाने के क्रम में जगह-जगह भक्तों का स्वागत एवं बाबा का पूजा अर्चना भक्तों के द्वारा की गयी। जिसके बाद अग्रसेन भवन में सजा बाबा का दरबार में पूजा पाठ कर उन्...