सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- ओबरा,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय नगर में बुधवार की शाम आयोजित होने वाले चतुर्थ श्याम महोत्सव से पूर्व मंगलवार को पूरे श्रद्धा भाव के साथ नगर निशान यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ अग्रवाल ने किया। इस दौरान निशान यात्रा में पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यात्रा ओबरा बैरियर स्थित जय नारायण इंटर प्राइजेज से प्रारंभ होकर सुदामा पाठक रोड, हनुमान मंदिर चौराहा होते हुए राम मंदिर प्रांगण तक पहुँची। पूरे मार्ग पर भक्तों ने बाबा श्याम का जयकारा लगा कर पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया। यात्रा में सभी श्रद्धालुओं के हाथों में केसरिया, नीले और गुलाबी निशान लेकर 'श्याम तेरी जय हो' के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। बता दे कि निशान यात्रा का धार्मिक महत्व खाटूश्याम धाम की परंपरा से जुड़ा है।...