पीलीभीत, जनवरी 16 -- मझोला। श्री खाटू वाले श्याम बाबा के स्थापना दिवस मझोला में 16 जनवरी को भावपूर्ण ढंग से कीर्तन के साथ होगा। इसी सिलसिले में नगर में श्री खाटू वाले श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने निशान उठाए बाबा के गुणगान करते हुए पूरे नगर में निशान यात्रा निकाली। शिव मंदिर सोसाइटी से निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ। निशान की पूजा अर्चना की गई। उपरांत बाबा की पालकी के साथ-साथ भक्त नाचते गाते नगर के टनकपुर हाईवे स्थित बंसल राइस मिल पर पहुंचे। उसके उपरांत उत्तराखंड के मझोला गांव में भी निशान यात्रा गई। जिसमें मंदिर पर जाकर भक्तों का स्वागत किया गया। निशान यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने खाटू वाले श्याम बाबा के भक्तों पर झूमते नाच नाचते गाते निशान यात्रा में शामिल रहे। पटाखे बजाए गए ढोल नगाड...