सुपौल, जुलाई 7 -- जदिया, निज संवाददाता एकादशी पर्व को लेकर जदिया से निकला श्याम भक्तों का जत्था त्रिवेणीगंज के खाटू श्याम दरबार में पहुंच कर अपना अपना निशान बाबा को समर्पित किया।मन में अलग-अलग मनोकामना लिए भक्तों ने वहां पहुंचकर खाटू श्याम से अरदास लगायी। लाल पीले वस्त्रों में सिमटे श्याम भक्तों पुरे रास्ते भर जय श्री श्याम के खुब जयकारे लगाते। जिससे आस-पास का माहौल भक्तिमय हो गया। इस यात्रा में शामिल तकरीबन 50 से ज्यादा महिला पुरुष श्याम प्रेमियों ने तीन चार जगहों पर रुक रुक कर सबों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव ने भी इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हस्सिा लिया और अपने लक्ष्मीनियां स्थित निवास पर पैदल चल रहे श्याम प्रेमियों के सूखे गले को तर किया।इधर त्रिवेणीगंज के श्याम प्रेमियों ने भी पैदल चल रहे भक्तजनों...