गंगापार, नवम्बर 18 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। निशान के जुलूस में बज रहे डीजे की धुन पर डांस कर रहा युवक ऊपर से जा रहे 11हजार विद्युत तार की चपेट में आने से झुलस गया। उसे नाजुक हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थरवई थाना क्षेत्र के रुदापुर गांव निवासी रामबाबू भारतीय अपने परिवार, रिश्तेदार व गांव के लोगों के साथ मंगलवार दोपहर निशान लेकर गांव के पास प्रयागराज गोरखपुर मार्ग स्थित स्थान बारहों सेवार जा रहे थे। अभी वो गांव से बाहर शारदा सहायक नहर पार ही किए थे कि निशान में डीजे पर डांस कर रहा परिवार का 16 वर्षीय लवकुश भारतीय पुत्र साधु भारतीय ऊपर से जा रहे ग्यारह हजार वोल्टेज के तार की चपेट में आने से झुलस गया। निशान में सम्मिलित लोग उसे तत्काल नजदीक के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखकर तत्काल प्रयागराज स्वर...