अररिया, फरवरी 18 -- कटिहार निज संवाददाता। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 9 मार्च से 11 मार्च तक 49वां फाल्गुन निशान महोत्सव सेठ म्हारो सांवरो का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जाएगा। इसी को लेकर 18 फरवरी को नया टोला में काली स्थान के बगल में स्थित बांसवाड़ी में छड़ी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष अरुण परशुरामपुरिया और सचिव कमल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पंडित सरोज भारद्वाज द्वारा भक्तिपूर्ण माहौल में छड़ी पूजन कार्यक्रम किया गया। यजमान की भूमिका में टप्पू चौधरी थे। सचिव कमल ने बताया कि 11 मार्च को अग्रसेन भवन से भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए अरगरा चौक स्थित खाटू श्याम मंदिर में संपन्न होगी। 22 फरवरी को 25 श्रद्धालु राजस्थान स्थित खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां बाबा को चांदी ...