गंगापार, नवम्बर 18 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। निशान चढ़ा कर घर लौट रहे परिवार को जाति सूचक गालियां दी गई। पुलिस को आता देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस के जाने के बाद ईंट पत्थर से जानलेवा हमला किया और मारपीट कर बेहोश कर दिया। पुलिस ने एक नामजद अन्य अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के धरौता निवासी अखिलेश कुमार सरोज पुत्र राम नेवाज का आरोप है कि वह पड़िला में निशान चढ़ाकर वापस घर लौट रहा था। गांव के पास पहुंचा तभी दो बाइक से आए और घात लगाकर बैठे विपक्षियों ने रास्ते में रोक लिया। जाति सूचक गालियां दीं। पुलिस को आता देख कर मौके से हट गए। अखिलेश कुमार सरोज का आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद फिर उनपर हमला कर दिया गया। गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। ईट पत्थर से उसके चेहरे पर जान...