कटिहार, मार्च 9 -- कटिहार निज संवाददाता श्री श्याम मित्र मंडल का 49 वां रंगारंग फागुन निशान वार्षिक उत्सव 9 मार्च से अग्रसेन भवन में आयोजित होगा। इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में भक्तजन और श्रद्धालु जुटे हैं। श्याम प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल है। संस्था के सचिव कमल शर्मा एवं पंकज तंबाकूवाला ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी और निशान की पूजा होगी। पंडित सरोज शास्त्री विधि विधान के साथ पूजा करायेंगे। बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। रासलीला मे मुख्य आकर्षण गणेश जी की झांकी, श्याम बाबा के ऊपर डाकिया की प्रस्तुति, सिंदूरी हनुमान जी का रासलीला रहेगा। इस कार्यक्रम मे इत्र की फुहार एवं फूलों की वर्षा श्याम भक्तों के बीच की जायेगी। यह फाल्गुन निशान शोभा यात्रा महोत्स...