बागपत, दिसम्बर 14 -- कस्बे की निशानेबाज बेटी पर्ल जैन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नेशनल टेस्ट को पास किया है। अब वह इंडियन निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इससे कस्बे में खुशी की लहर है। कस्बे के व्यापारी अंकित जैन की बेटी पर्ल जैन निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुकी है। पर्ल ने नेशनल राइफल एसोसिएसन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिल्ली के डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वें नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप कम्पीटिशन प्रतिभाग किया। इसमें शानदार प्रदर्शन कर नेशनल टेस्ट पास किया। इस प्रदर्शन के आधार पर पर्ल जनवरी में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। शूटर बेटी पर्ल की सफलता पर कस्बे में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...