बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- निशानेबाजी में बिहार के खिलाड़ियों ने झटके 8 पदक कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में ईस्ट जोन चैम्पियनशिप का आयोजन 10 मीटर एयर राइफल में खिलाड़ियों ने लगाया निशाना फोटो : हरनौत शूटिंग-कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में मंगलवार को ईस्ट जोन चैम्पियनशिप में निशाना लगाते खिलाड़ी। हरनौत, निज संवाददाता। कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में मंगलवार को नौवीं ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पदक अपने नाम किये। इनमें दो स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। 10 मीटर एयर राइफल की स्पर्धा में खिलाड़ियों ने टारगेट पर निशाना लगाया। प्रतियोगिता में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड आदि राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए। पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल, विध...