मेरठ, दिसम्बर 23 -- भोपाल में एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी में नेशनल चैंपियनशिप के तहत हुई प्रतियोगिता में आदित्य वर्मा ने 10 मी एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता लिया है। भोपाल में हुई यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चली जिसमें कंकरखेड़ा श्रद्धा पुरी निवासी आदित्य वर्मा पुत्र राजू वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया है। कंकरखेड़ा में पहुंचने पर आदित्य वर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। आदित्य वर्मा ने बताया कि भोपाल में एमपी स्टेट शूंटिंग अकादमी में नेशनल चैंपियनशिप में उसने टीम के साथ हिस्सा लिया था और उसने इस प्रतियोगिता में उसने स्वर्ण पदक जीता। आदित्य वर्मा ने बताया कि वह कोच अंजलि भागवत के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...