बिजनौर, मई 30 -- आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराने वाली ख्याति चौधरी का गुरुवार को बिजनौर के मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। गुरुवार को ख्याति चौधरी के सबसे पहले विद्यालय मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत सत्कार किया। ख्याति चौधरी को देखने के लिए समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ख्याति की इस अंतरराष्ट्रीय जीत से पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर सीमा विश्वास ने स्वयं ख्याति चौधरी का भावुकता के साथ स्वागत किया। बताया कि ख्याति ने देश का नाम रोशन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड इवेंट में रजत पदक जीतकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है। ख्याति जैसी प्रतिभाएं यह संदेश देती हैं कि यदि समर्पण मेहनत...