लखनऊ, मार्च 8 -- महानगर कोतवाली में तैनात सिपाही ने शनिवार को निशातगंज चौराहे के पास ई-रिक्शा ड्राइवर को पीटा। यह आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में ई-रिक्शा ड्राइवर चौराहे पर जमा हो गए। सिपाही पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप मढ़ा। वहीं, मारपीट में चोटिल ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया। हंगामे की सूचना पर एसीपी महानगर और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। आरोपित सिपाही को चौकी से हटाने का भरोसा दिया। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। डण्डा लेकर आया सिपाही, ड्राइवर पर किया हमला ड्राइवर नूर अहमद के मुताबिक शनिवार सुबह करीब दस बजे वह निशातगंज पुल के पास सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी चौकी में तैनात सिपाही जगपाल आ गया। डण्डे से सिपाही ने ड्राइवर नूर पर ताबड़तोड़ हमला किया। वह बेसुध होकर गिर पड़ा। अकारण ड्राइवर को पीट रहे सिपाही का साथी ड्राइवरों ने विरोध ...