लखनऊ, मई 20 -- बाइक सवार तीन युवक सोमवार तड़के रेलिंग से टकराकर निशातगंज पुल से नीचे गिरे थे। हादसे में घायल हर्षित की हालत अब भी ट्रामा सेंटर में नाजुक बताई जा रही है, जबकि उसके दोस्त कृष्णा और मोनू अब सामान्य हैं। हर्षित का ट्रामा में ही इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीनों रविवार रात एक समारोह में गए थे। सोमवार तड़के लौट रहे थे। पूछताछ में कृष्णा और मोनू ने बताया कि वह सफदरगंज बाराबंकी और हर्षित, कृष्णा आवास विकास कालोनी के रहने वाले हैं। सोमवार तड़के तीनों एक बाइक से समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इस बीच 1090 चौराहे से रास्ता भटक गए। गोल मार्केट की ओर जाने के बजाए वह गोपाल पुर्वा चौराहे से निशातगंज पुल की ओर मुड़ गए। पुल पर चढ़ गए। आधे पुल पर चढ़ने के बाद पता चला कि वह रांग साइड हैं। इस बीच अचानक ...